तेरी दीवानी Teri Deewani Lyrics in Hindi
Teri Deewani lyrics in Hindi तेरी दीवानी लिरिक्स इन हिंदी This song is sung by Kishor Kumar from movie Kailasa This movie was released in 2006. Lyrics by Kailash Kher and music composed by Kailash Kher, Naresh Kamath, Paresh Kamath. This is a Hindi song.
Teri Deewani Lyrics in Hindi Details
Movie/Album: कैलासा (2006)
Music By: कैलाश खेर, नरेश कामथ, परेश कामथ
Lyrics By: कैलाश खेर
Performed By: कैलाश खेर
Teri Deewani Lyrics in Hindi
प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवारी
बल-बल जाऊँ अपने पिया को
हे मैं जाऊँ वारी-वारी
मोहे सुध बुध ना रही तन मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरूँ मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं दिल हारी
तेरे नाम से जी लूँ
तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊँ
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो जी हाँ जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी
इश्क जुनूँ जब हद से बढ़ जाए
हँसते-हँसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले
यही इश्क दी मर्ज़ी है
यही रब दी मर्ज़ी है
तेरे बिन जीना कैसा
हाँ खुदगर्ज़ी है
तूने क्या...
हे मैं रंग रंगीली दीवानी
हे मैं अलबेली मैं मस्तानी
गाऊँ, बजाऊँ, सबको रिझाऊँ
हे मैं दीन धर्म से बेगानी
हे मैं दीवानी, मैं दीवानी
तेरे नाम से...
Music Video of Teri Deewani Lyrics in Hindi Song
0 Comments