चुरा लिया है तुम ने Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko Lyrics in hindi
Chura Liya hai tumne jo Dil ko song lyrics in Hindi. This Song in Yaado Ki Baaraat movie. This movie was released in 1973. Music of this song R.D.Burman has given. Its lyrics are from Majrooh Sultanpuri. This song is old but very popular. The performed of this song is Asha Bhosle and Moh. Rafi has done it.
Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko Details
Movie/Album: यादों की बारात (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी
चुरा लिया है तुम ने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
ले लिया दिल, हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया... चुरा लिया है ...
बहार बन के आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र न जाएं ये दिन कहीं इसी तमन्ना में
तुम मेरे हो, हाँ तुम मेरे हो
आज तुम इतना वादा करते जाना
चुरा लिया ... चुरा लिया है ...
सजाऊँगा लुट कर भी तेरे बदन की डोली को
लहू जिगर का दूँगा हंसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या, इस जहाँ को
एक दिन दिखला दूँगा मैं दीवाना
चुरा लिया... चुरा लिया है ...
ले लिया दिल, हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया... चुरा लिया है ...
More Songs from Love Aaj Ka:
Music Video of Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko :
0 Comments