हमारी शादी में Hamari Shaadi Mein Lyrics In Hindi
Hamari Shaadi Mein lyrics in Hindi हमारी शादी में लिरिक्स इन हिंदी. This song is from Vivah Movie. Which was Shahid Kapoor's first film to be a big hit? People also liked the song along with this movie. The lyrics of this song are written by Ravindra Jain. The song was sung by Babul Supriyo. The song was given by the music Ravindra Jain.
Hamari Shaadi Mein Song Details
Movie/album: विवाह
Singers: बाबुल सुप्रियो
Song Lyricists: रविन्द्र जैन
Music Composer: रविन्द्र जैन
हमारी शादी में
हमारी शादी में
अभी बाकी है हफ्ते चार
चारसो बरस लगे ये
हफ्ते कैसे होंगे पर
नहीं कर सकता मैं
और एक दिन भी इंतज़ार
आज ही पहना दे
हो आज ही पहना दे
तेरी गोरी बाहों का हार
हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो
निचे हो देखु तो
ओशन ही ओशन है
ऊपर जो देखु तो तू
आकाश में रोशन है
मिलान की जल्दी है
मिलान की जल्दी है
प्लेन की धीमी है रफ़्तार
मेरा बस चले तो
मैं दूँ उसकी
छत पे प्लेन उतार
मझे ससुराल के लून
महीना पूरा वहा गुजार
उसे लेकर लौटू
संग लेकर लौटू
उसे लेकर लौटू मैं
जिस का इकलौता हकदार
हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो
हर परदेस में
जानेवाले को मेरी है राय
जहाँ भी जाए अपना
दिलबार संग में ही ले जाए
दूरु एक पल की
दूरु एक पल की
मुझसे अब सो सही न जाए
काश किस्मत मेरी
थोड़ा सा साथ निभाए
मुझसे मिलने को वह
दिल्ही एअरपोर्ट पे आये
उसको देखते ही
अचानक देखते ही
उसको देखते ही
मेरा दिल जोरोंसे चिल्लाये
हो पूनम हो जानम हो
हो पूनम हो जानम हो
हमारी शादी में
हमारी शादी में
अभी बाकी है हफ्ते चार
महीने बीत गए ये
दिन भी हो जायेंगे पर
ना फिर तरसाऊँगी
और करवाके इंतज़ार
मैं यु पहना दूंगी
ऐसे पहना दूंगी
हक़ से पहना दूंगी
तुम्हे अपने बाहों का हार
हो साजन हो बालम हो
हो साजन हो बालम हो
हमारी शादी में
अभी बाकी है हफ्ते चार.
More Songs from Love:
Music Video of Hamari Shaadi Mein:
0 Comments