Khairiyat Song Details:
गाना: खैरियत
फिल्म: छिछोरे
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
Khairiyat Lyrics in Hindi
खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं
ये दूरियां फिलहाल हैं
तुम्हारी तस्वीर के सहारे
मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना समझो पर इश्क को हमारे
नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे
अगर इश्क से है मिला
फिर गर्द से क्या गिला
इस गर्द में ज़िन्दगी खुशहाल है
हिंदी ट्रैक्स
ये दूरियां फिलहाल हैं
खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
अंजाम है तय मेरा
होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं
ये दूरियां फिलहाल हैं
More Songs from Love:
हिंदी लव Hindi Love Songs Lyrics
बीएफ Gf Bf lyrics
बोल दो ना Bol Do Na Zara
Old Romantic Songs Lyrics
0 Comments