खैरियत Khairiyat Lyrics In Hindi – Chhichhore

Khairiyat Lyrics in Hindi

     Khairiyat Lyrics in Hindi from the movie Chhichhore sung by Arijit Singh. The song is penned by Amitabh Bhattacharya and composed by Pritam. Lead role Sushant Singh Rajput, Shraddha Kapoor, Varun Sharma, Prateik Babbar. Music Label T-Series.

Khairiyat Song Details:
गाना: खैरियत
फिल्म: छिछोरे
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य

Khairiyat Lyrics in Hindi 

खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो

तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो

तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है


अंजाम है तय मेरा

होना तुम्हें है मेरा

जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं

ये दूरियां फिलहाल हैं

 

तुम्हारी तस्वीर के सहारे

मौसम कई गुज़ारे

मौसमी ना समझो पर इश्क को हमारे

नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे

मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे

 

अगर इश्क से है मिला

फिर गर्द से क्या गिला

इस गर्द में ज़िन्दगी खुशहाल है

हिंदी ट्रैक्स

ये दूरियां फिलहाल हैं

 

खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो

तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है 

 

अंजाम है तय मेरा

होना तुम्हें है मेरा

जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं

ये दूरियां फिलहाल हैं

More Songs from Love:
हिंदी लव Hindi Love Songs Lyrics
बीएफ Gf Bf lyrics
बोल दो ना Bol Do Na Zara
Old Romantic Songs Lyrics