किलिमंजारो Kilimanjaro Lyrics in Hindi
Kilimanjaro Lyrics in Hindi
      Kilimanjaro lyrics in Hindi किलिमंजरो लिरिक्स इन हिंदी. This song is from Robot Movie, it was played by Aishwarya Roy and Rajinikanth. This song is sung by Javed Ali and Chinmay. Its music is given by AR Rahman. Swanand Kirkire has written the lyrics of this song. This movie was released in 2010. 

Movie: Robot
Year: 2010
Music By: A. R. Rahman
Singer: Javed Ali and Chinmayi
Lyricist: Swanand Kirkare

Kilimanjaro Lyrics in Hindi


Kilimanjaro लड़की पर्वत थी यारों
इसका रूप निहारों यारों यारों
Mohenjo daro इसको दिल मे उतारों
जंगल जंगल पुकारों यारों यारों
आदिवासी जंगल वासी पीले रस्तो सैया

दो से दो से इथे उथे शेर से दांत लड़ाइया
अजगर सा तू डाल दे फंदे मैं हिरनी सी कुडियां
डंको वाले ओरे बिच्छू, ज़हर सा मुझपे जगियाँ
हवाओं का साथी हूँ मैं राजा हूँ मैं वन का
पियूं मैं तो रस सारे फलों के जोबन का
अब तक तो बड़ी मदहोशी, धक् धक् को दिल बेहोशी
रख तक को दे दो छोटी वो हस्सी
थामों, दे दो वो हस्सी

Kilimanjaro लड़की पर्वत थी यारों
इसका रूप निहारों यारों
Mohenja daro इसको दिल मे उतारों
जंगल जंगल पुकारों यारों यारों

तन भी चहिये, मन भी चहिये
बन एक तेरा पूरा चहिये
किसी प्रेम की नागिन डंस्से
ओ पागल मर के भी तो हस्से
जंगली सी रे, पगली सी रे
काटीले नैन दिल को चीरे
मैं क़टहल की हूँ गरी
कांटो धीरे प्यार की मैं भरी

झुल साथी धूपों में जड़ से जलाऊंगा
पतों को परे हटा
होंठ शूम हो जा गुम, गुम सुम गुम
हमें युगों तकना ना कोई जगह
अब तक तोह बड़ी मदहोशी, धक् धक् को दिल बेहोशी
रख तक को देदो छोटी वो हस्सी
थामो, दे दो वो हस्सी
Kilimanjaro लड़की पर्वत थी यारों
इसका रूप निहारो यारों यारों
Mohenja daro इसको दिल में उतारों
जंगल जंगल पुकारो यारों यारों

गौन्षा जिन्दे, सुनसा जिन्दे, चमड़े का सास, जमके बजे
तू काँटा कोई ज़ह्रीला, धुंद छटी चाँद तू चमकीला
आव मस्तानी ताल, मोरनी जैसी, हरनी की प्राण, ज़ोरू जैसी
तेरी पतली कमर जो मुड़े, उस से हम आँचल जैसे जुड़े
हरी हरी घास हूँ मैं, दाम तेरे पैर जो करना है करजा
कच्ची कलियाँ गुल सारे हैं खिले मीठा सा मज़ा ले ले चलो
अब तक तो बड़ी मदहोशी धक् धक् को दिल बेहोशी
रख तक को देदो छोटी वो हस्सी थामों देदे वो हस्सी
अब तक तो बड़ी मदहोशी, धक् धक् को दिल बेहोशी
रख तक को देदो छोटी वो हस्सी, देदे, छोटी वो हस्सी

Music Video of Kilimanjaro Song: