मैं यहाँ तू वहाँ Main Yahan Tu Wahan Lyrics in Hindi
Main yahan tu wahan song lyrics in Hindi मैं यहां तू वहां सांग लिरिक्स इन हिंदी। This song is from Baghban Movie which has been quite a hit. This movie has been released in 2003. This movie has a lot of people. The song was sung by Amitabh Bachchan and Alka Yagnik. The music order has been given by Srivastava to this song. The lyrics have been written by Sameer. The song has been played by Amitabh Bachchan, Hema Malini, and others. The music label of this song is T series.
Main Yahan Tu Wahan Song Details:
Song Title: Main Yahan Tu Wahan
Movie: Baghban (2003)
Singer(s): Amitabh Bachchan, Alka Yagnik
Music: Aadesh Shrivastava
Lyrics: Sameer
Star Cast: Amitabh Bachchan, Hema Malini, and others
Music Lables: T-Series
Main Yahan Tu Wahan Hindi Lyrics
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
तू ही तू है सनम देखता हूं जहाँ
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
बिन तेरे अब जिया जाए ना
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
वक़्त जैसे ठहर गया है यहीं
हर तरफ एक अजब उदासी है
बेक़ारारी का ऐसा आलम है
जिस्म तन्हा है रूह प्यासी है
तेरी सूरत अब एक पल
क्यूँ नज़र से हटती नहीं
रात दिन तो काट जाते हैं
उम्र तन्हा कटती नहीं
चाह के भी न कुछ कह सकूँ तुझसे मैं
चाह के भी ना कुछ कह सकूँ तुझसे मैं
दर्द कैसे करूँ मैं बयान
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
जब कहीं भी आहट हुई
यूँ लगा के तू आ गया
खुश्बू के झोंके की तरह
मेरी साँसें महका गया
एक वो दौर था हम सदा पास थे
एक वो दौर था हम सदा पास थे
अब तो हैं फ़ासले दरमियाँ
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
ऊँ.. हूँ…
बीती बातें याद आती हैं
जब अकेला होता हूँ मैं
बोलती हैं खामोशियाँ
सबसे छुपके रोता हूँ मैं
एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
आँसुओं में ढली दास्तान
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
तू ही तू है सनम देखता हूँ जहाँ
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
बिन तेरे अब जिया जाए ना
More Songs from Love:
Music Video of Main Yahan Tu Wahan Song:
0 Comments