तेरे संग यारा Tere sang Yaara Lyrics in Hindi – Rustom | Atif Aslam
Tere Sang Yara lyrics in Hindi तेरे संग यारा लिरिक्स इन हिंदी from movie Rustom sung by Atif Aslam. Lyrics are written by Manoj Muntashir and music composed by Arko. Starring Akshay Kumar & Ileana D’cruz. This song's music label is a zee music company.
Tere sang Yaara Song Details
Song Title: Tere Sang Yaara
Movie: Rustom (2016)
Singer: Atif Aslam
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Arko
Music Label: Zee Music Company
Tere Sang Yaara Lyrics in Hindi
तेरे संग यारा
खुशरंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा
ओ करम खुदाया है
तुझे मुझसे मिलाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है
ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा
ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊं
जो तू करदे ईशारा
कहीं किसी भी गली में जाऊं मैं
तेरी खुशबू से टकराऊं मैं
हर रात जो आता है मुझे
वो ख्वाब तू..
तेरा मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझमे नूर है
मैं हूँ सूना सा एक आसमान
महताब तू..
ओ करम खुदाया है
तुझे मैंने जो पाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है
ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा
ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तेरे बिन अब तो
ना जीना गवारा
मैंने छोड़े हैं बाकि सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम है
पहचान ले..
सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है
सौ बातों की इक बात है
मैं न जाऊंगा कभी तुझे छोड़ के
ये जान ले
ओ करम खुदाया है
तेरा प्यार जो पाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है
ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
तू रात दीवानी
मैं ज़र्द सितारा
ओ तेरे संग यारा
ख़ुश रंग बहारा
मैं बहता मुसाफ़िर
तू ठहरा किनारा
More Songs from Love:
Music Video of Tere sang Yaara:
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletenice blog Lyricstshirt.com and i save your blog address in my chrome bookmark and so nice your blog.
ReplyDelete