एमीवे बंटाई Emiway Bantai Song Lyrics In Hindi 

Emiway Bantai Song Lyrics In Hindi

     एमीवे बंटाई सांग लिरिक्स इन हिंदी। एमीवे बंटाई बेस्ट रैपर है। एमीवे बंटाई के कही सा रे सांग लिरिक्स पॉपुलर है। एमीवे बंटाई  के ऑल न्यू सांग लिरिक्स हम आपको हमारी वेबसाइट पर प्रस्तुत करते है। एमीवे बंटाई रैपिंग के दुनिया का बादशहा बन गये है।

     एमीवे बंटाई का रियल नाम बिलाल शैख़ है। और उनक स्टेज नाम एमीवे बंटाई है। ये अब पुरे दुनिया में एमीवे बंटाई के नाम से पॉपुलर हुए है। और इनका नीकनाम शाहरुख़ शैख़ है। प्रोफेस्सिंग से एमीवे बंटाई सिंगर है, रैपर है, सांग राइटर है, और म्यूजिक कंपोजर है। एमीवे बंटाई का जन्म १३ नवंबर १९९५ में हुआ है। २०२० में उनकी उम्र २५ की हो गई है। उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ है। नॅशनलिटी से एमीवे बंटाई इंडियन है। और रिलिजन से मुस्लिम है। एमीवे बंटाई की हाइट ५ फिट ७ इंच है। और उनका वजन ६० किलोग्राम्स है।

एजुकेशन

     एमीवे बंटाई का स्कूल का नाम LHS , मुंबई मे है। एमीवे बंटाई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ११ तक ही है। 12th में वो अपनी पढाई से दूर भागने लगे थे। उनका ध्यान एक रैपर बनने की और जाने लगा। उन्होंने ज्यादा ध्यान रैपर की और देने लगे थे उसके कारन वो 12th में फ़ैल हो गए। उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। वह अंग्रेजी भाषा में रैप करने लगे। बाद में इन्होने हिंदी में भी रैपिंग करना चालू कर दिया।

 अब जानते है उनके करियर career के बारेमे

     तो एमीवे बंटाई ने अपनी करियर की शुरुआत २०१३ में कि थी। उन्होने तभी अपने यूट्यूब चैनल खोला था। और उस चैनल पर उन्होने अपना फर्स्ट वीडियो सांग अपलोड किया था। उस सांग नाम था Glint Lock जो की ओ सांग इंग्लिश में था। और उसके कुछ ही दिन बाद उन्होने और एक सांग अपलोड किया था जिसका नाम Aur Bantai जो की हिंदी में था उसपर आज की डेट में १० मिलियन व्यूज है। एमीवे बंटाई जब  फेमस नहीं थे तब ये इंडियाज गॉट टैलेंट 'इस शो में भी गए थे। और २०१६ में एमीवे बंटाई ने रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड  यानि की हार्ड रॉक कैफ़े जीता था। २०१९ में एमीवे बंटाई Gully Boy बॉलीवुड की मूवी में दिखे। जो की ज़ोया अख्तर की फिल्म थी। emiway bantai  एक स्वतंत्र कलाकार है।

     एमीवे बंटाई एक सफल इंसान बनना चाहते थे। वे अपने दम पे सफल बने और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। सफल होने के लिए उन्होंने  बोहोत ज्यादा मेहनत की। वो जानते थे की पूरी दुनिया ऑनलाइन जुडी हुई है। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन रैपर बनना ठान लिया। वो अपनी मेहनत और लगन से कामयाब बने है।

एमीवे बंटाई की फॅमिली

     एमीवे बंटाई के घर में कुल मिला कर लोग है। ये बहुत गरीब घराने से थे। मुंबई में ये अपनी फॅमिली साथ एक छोटेसे कमरे में रहते थे। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पे अपनी गरीबी को दूर किया। उसमे की उनके माँ,बाबा, और एक छोटा भाई और एमीवे बंटाई है। अभी एमीवे बंटाई मुंबई में ही रहते है। उनको कार एंड बाइक का बहुत शोक है। Emiway Bantai

Emiway Bantai Latest Songs Lyrics List

  1. एमीवे बंटाई कितना कमाते है
  2. एमीवे बंटाई मंथ में २० से २५  लाख रुपय कमा लेते है। 
  3. एमीवे बंटाई का नेट वर्थ  है
  4. एमीवे बंटाई का नेट वर्थ  काम से काम वर्थ $१ million है।
  5. Emiway Bantai New Songs Lyrics List
  6. कौन है ये Kaun Hai Ye Hindi Lyrics
  7. अब पूछ Ab Puch Hindi Lyrics
  8. मचाएँगे Machayenge Lyrics in Hindi
  9. न्यू वर्ल्ड New World Lyrics in Hindi
  10. मालिक Maalik Lyrics in Hindi
  11. भरोसा Bharosa Lyrics in Hindi
  12. पागल सा रैपर Pagal Sa Rapper Lyrics in Hindi
  13. जल्लाद Jallad Lyrics in Hindi
  14. ध्यान दे Dhyan De Lyrics in Hindi
  15. जम्प कर Jump Kar Lyrics in Hindi
कौन है ये Kaun Hai Ye Hindi Lyrics - Emiway Bantai

Kaun Hai Ye Lyrics in Hindi



Song Title: Kaun Hai Ye Lyrics
Artist: Emiway Bantai
Singer: Emiway Bantai
Lyrics: Emiway Bantai
Music: Pendo46 

Kaun Hai Ye Lyrics in Hindi

हारेगा तू बार बार फिर भी करते रेह कोशिश
 भेजे में सम्भाल के रखने का बेटा ये 2 चीज़
 मायुस नही होने का
 ज्यादा नही रोने का 
सबका दिन आता है पहले खुद को करले Notice 
और बाहर निकल के आ जिससे तकलीफ है 
Stress को वटा सुट्टा ले ले जाके टपरी से 
छपरी से पूछेगा तो ऐसा तुझे वो सलाह देगा
परेशान रहना छोड़ जवाब तेरा कला देगा 
भला तेरा तेरे हाथ मे ताकत भर आ दांत में 
चबाके थूको जो भी गद्दारी कर रहा साथ मे 
दम चाहिए बात में दिमाग दिल साथ मे 
कलाकार नही बन जाता बेटा कोई भी एक रात में 

करते जा करते जा करते जा पन्ने को भरते जा 
दिल मेरा कहता था लड़ते जा 
बढ़ते जा बढ़ते जा बढ़ते जा खुद में हूँ बढ़ते जा 
नही हो रहा घर पे जा 
लेकिन में डरके नही जाने वालो में से बे 
सफलता मिलेगा वो दिन कब है 
समझ में आता नहीं था कुछ भी 
सब सुनाते थे क्या करू में 
दिल का सुनु किसका सुनु किससे बात करूँ 
किससे जाके मेरा रिश्ता चुनु 
ज़्यादा सोच मत चल होने दो Flow में 
दस लोग खाना खाये 200 में शूट के बाद Struggle किया मज़े लिया 
सुबह सुबह उठके भागता था 
नींद नही लिया पूरा फट्टे जागता था
 Music मेरा लेके हर जगह पे भागता था 
खुदपे था फोकस न किसपे झाकता था 

पता था कभी ना कभी मौका मिलेंगा 
अपने भी गमले में फूल ज़रूर खिलेंगा 
(खिल गया भाई) 
गाना ऐसा बनाऊँगा दुनिया हिलेंगा 
हिल गया भाई 
बोहत मेहंगा है गाना मेरा बोल बेटा कौन लेंगा Public है साथ में Deal बता खोके का 
बँटाई की Public है कौन मुझे रोकेंगा 
बातचीत को Load करके गाने में ठोंकेगा 
नया नया Flow बेटा हर बार तू चौकेंगा 
हिप हॉप को संभलके सोपेंगा 
आड़े जो फटेगा छोपेंगा 
जिस जिस ने मेरे को मजाक में लिया था 
वो भी इंसान अभी घर बैठ के सोचेंगा 
कौन है ये कौन है ये 
कौन है ये कौन है ये 
सोच सोच 
कौन है ये कौन है ये 
Emiway Bantai 
मालूम है ना 

कौन है ये कौन है ये 
कौन है ये कौन है ये 
सोच सोच 
कौन है ये कौन है ये 
Emiway Bantai 
मालूम है ना 

नहीं मालुम तोह सुन मेरे रास्ते को चुन 
दिल बोला वो किया मिला सुकून 
तू खोया कहाँ पे है ख़ुदको तो धुन 
बजा धुन मेरे गाने का Motivate होके घुम 
क्यों है शूम मम्मी पापा को जाके तू चूम 
खुदपे नी आने देना कोई भी हुकूम 
क्यूँ खोटा किस के भी सामने झुकू 
में ना रुकू साला मेरा रास्ता ही अलग है 
सुनते रेह सुनते रेह सुनते रेह
भाई तेरा पेल देगा कोई भी तू धुन देदे 
हम भी तोह घूमते थे 
क्या क्या तो दिन देखे 
खर्चे करने से पहले पैसे भी गिनते थे 
घरपे जाके देखो मम्मी भी चिंतित है 
पापा का काम नहीं हुआ 
यहाँ Scene बेटा Full 

फिट है फिर भी लड़े हुआ खड़ा 
जितना पढ़ना था सिर्फ उतना पढ़ा 
कभी जबरदस्ती नही किया घरवालो ने 
माँ बाप दिया ऊपरवाले ने 
एक नंबर कोन अंदर नहीं पता था मुझे 
में गाना निकाला क्या मर्ज़ी थी खुदा की 
या अल्लाह ताला जो भिडरे थे मुझसे 
में भाग भगा डाला सम्भाला मैंने मेरा Value 
लाखो का Deal छोडा पुछ 
मुझे भाई क्यू लगा थोड़ा High क्यूँ 
बिकता नही आईफोन सस्ते में 
Family से कोई नही था Music के रस्ते में 

आज बेटा नक़्शे में भारत है Proud 
Indian हिप हॉप बेटा बजरेला Loud 
Emiway Bantai पे किसको है Doubt 
में पूरा ओवर खेलूँगा तू पहला बॉल Out 
Eminem Lilwayne Tec9ne Russ 
Macklemore और Snoop Dog 
सबको Shout Out
बाहर के Artist लोग कररेले Follow 
तरक्की चालु है ओ जलने वालो 
ये कम कर रहे काम और में करवारा Swallow 
आगे बढ़ना है हर महीना वीडियो निकालो 
उछालो मेरा नाम पर संभलके अपुन काम कर रहे 
बाकि लोग दम मारके चिल्लीस है 
पुराने सोच से नही हिल्लीस है 
में कल वाला बंदा नही बेटा मिल इससे 

नया है Version 2.0 
बिना मतलब में किसको भी क्यों Point दूँ 
में तो गफलत में भी नफरत करता नही 
Dope है बे गाना मेरा ले joint तू 
Why can’t Show the love to the world 
I got uh If uh gonna keep my word 
Like I do Even uh can try ma shit 
Give ua 100 percent 
Who the fuck is up 

कौन है ये कौन है ये 
कौन है ये कौन है ये 
सोच सोच 
कौन है ये कौन है ये 
Emiway Bantai 
मालूम है ना 

कौन है ये कौन है ये 
कौन है ये कौन है ये 
सोच सोच 
कौन है ये कौन है ये 
Emiway Bantai 
मालूम है ना 

हार नही मानने का कभी क्या 
जो आता है आन दो 
जो जाता है जान दो 
काम चलते रहना चाहिए 
चाहे वो कोई भी काम हो

Music Video of Kaun Hai Ye Song:


अब पूछ Ab Puch Hindi Lyrics – Emiway Bantai

Ab Puch Lyrics in Hindi



Song: Ab Puch
Singer: Emiway Bentai
Lyrics: Emiway Bentai
Music: 6LACK & T-Pain
Music label: Emiway Hentai

Ab Puch Lyrics in Hindi

पूछा सवाल मैंने ख़ुद से हाँ
कितने बार क्या सब सही कर रहा हूँ
जो होना है वो होकर रहेगा
तो फिर काहे को डर रहा हूँ

धीरे धीरे ज़िम्मेदारी आने लगी
तो मैंने देख की अब तो मैं ख़ुद से सुधर रा हूँ
दोस्ती यारी मजेमारी में चढ़ने लगा था
अब मैं उतर रहा हूँ

बदलना है सब कुछ
ये ठान लिया था हाँ मैंने सच मुच

जो भी कहते थे क्या तू कमाएगा
ये सब तू करके आजा बेटा अब पूछ

अब पूछ अब पूछ

हाँ अब पूछ मुझे मैं बोलूँ ये शुरुआत है
गाना रिकोर्ड हो रेला है और हो रेला रात है
सब साले सोचे ये कैसे लिख पा रहा है
इंतनी सारी बातें मुझे काफ़ी डाँटें घरवाले
उसके बिना हम ये कभी नहीं कर पाते
डिस गेम में मार डालते सब लोग को तड़पाके
स्टूडीओ में काफ़ी दिन काम किया मज़ा आरा घर आके

कर आँखें ऊपर आज घूम रहा कर में
पहले लेके स्कूटर आस पास बहुत शूटर
उड़ता कबूतर हाँ मज़े लिया मैंने बिना फ़ेम के भी
लगुरी से लेके साँप सीधी लुडो गेम के भी
पहन के भी घुमा हूँ मैं शक्तिमान के कपड़े
बचपन से अल्टर था पागल से लड़के पे भड़के
कुछ लोग क्यूँकि लड़का ये ख़ुद लड़के
बातें कर रा छड़ के ऊपर तो सब सदके रह गए

हम तो बास कह गए बाक़ी सब बह गए
लालच में पैसे के काग़ज़ में
मगज में लालच ना कभी मैं घूसने दिया
मेहनत किया मैंने जम के और
मुझे बेटा उसने दिया छप्पर फाड़ के

अब पूछ.. अब पूछ..

कोयी नी पूछे जब तक ऊँचे ना हो जाओ ज़िंदगी में
कुछ है तो सिर्फ़ दौलत है फ़ासले गंदगी में
ऐसे सोच वाले ख़ुद को पहले सही जगह पे पहुँचा ले
दिमाग़ इनका सौचालय ऐसा सोच सोचा नहीं कभी मैं
सबका भला सोचा हाँ आगे बढ़ा तभी मैं
अभी मैं वहाँ पे नी जहाँ पे था पहले
आयले सब यहाँ पे अकेले को जाएँगे अकेले

थकेले ना बनके जीना हाथ पैर है ख़ून पसीना
बहा के लड़ो तकलीफ़ों से जागा के देखो कितने लोग
तकलीफ़ों के भी वो सपनों के और दौड़े
किला रखे ठोकते हाँ तोड़े
इज़्ज़त नहीं कमाएगा तो नहीं देंगे ये

कायको फोड़े कायको तोड़े किसको काए को निचोड़े
ऐसा कोयी आएगा क्या जो इंसानों को जोड़े
मौक़ा छोड़े तब जाके दिमाग़ दौड़े
ऐसे कितने लोग हैं जो जाग कर भी सो रहे
उठ जाओ

अब पूछ.. अब पूछ..

इंसान के आँख में ख़ौफ़ देखा
सच देख के करता अनदेखा
सबने बैठ के फ़न देख अपनी भलाई पे
मन बहका है सबका
दुनिया खतम कबका हो चुका है
लोग नहीं सुन रहे रब का

सबको अपनी पड़ी है कान किसको दे रहा फटका
सिर्फ़ मज़े लेने में भटका
ज़िंदगी में है अटका
दिमाग़ में कचरा भरा है
लगाले झाड़ू कटका क्यूँ फोकट का
खाने की आदत है इंसानों पे लानत है
ग़लत होते देखने की इनकी आदत है
यहाँ सोच बहुत छोटी और लम्बे इमारत हैं
काले पैसे को गोरा करने को रखते दावत हैं

खुलके बात करो मन की बात
यहाँ बेटा सबको इजाज़त है खुलके बोल

अब पूछ.. अब पूछ..

पूछा सवाल मैंने ख़ुद से हाँ
कितने बार क्या सब सही कर रहा हूँ
जो होना है वो होकर रहेगा
तो फिर काहे को डर रहा हूँ

धीरे धीरे ज़िम्मेदारी आने लगी
तो मैंने देख की अब तो मैं ख़ुद से सुधर रा हूँ
दोस्ती यारी मजेमारी में चढ़ने लगा था
अब मैं उतर रहा हूँ बदलना है सब कुछ
ये ठान लिया था हाँ मैंने सच मुच

जो भी कहते थे क्या तू कमाएगा
ये सब तू करके आजा बेटा अब पूछ

अब पूछ.. अब पूछ..

इमिवे बंताई
मालूम है ना
हा हा.. पीस आउट

Music Video of Ab Puch Song:



मचाएँगे Machayenge Lyrics in Hindi  – Emiway Bantai

Machayenge Lyrics in Hindi


गाना: मचाएँगे
गायक: एमीवे
गीतकार: एमीवे
संगीतकार: टोनी जेम्स

Machayenge Lyrics in Hindi

व्हाट इज अप.. व्हाट इज अप..
क्या बोल रहें है सब लोग?
Emiway Bantai मालूम है ना
मचाएँगे..
जो नहीं नाचते उसको भी नचाएँगे
लेट्स डू ईंट
ए.. ए..ए.. ए..
नहीं मालूम है तो सुन
मामा बनने बोले कल्लू बन जाऊंगा
तू चाहे तो तेरा पल्लू बन जाऊंगा
माल्यालम होगी तो मल्लू बन जाऊंगा
तेलुगु रहेगी तो अल्लू बन जाऊंगा
तू बनाएगी तो उल्लू बन जाऊंगा
बेबी-बाबा नहीं बल्लू बन जाऊंगा
लड़की पटाने मैं संजू बन जाऊंगा
शादी करने बोले सल्लू बन जाऊंगा
मचाएँगे..

उह.. बहुत समय बाद
लड़की पे गाना
गाड़ी और दारू
नहीं दिखाना
सड़की तरीका है ये प्यार दिखाने का
अजीब में न कौड़ी फिर भी तेरे पे दिवाना
तू हाई-फ़ायी लेकिन
मैं फोकड़ के वायी-फ़ायी पे बैठा हूँ, नाम तो बता
मैं डालूँगा ड़ी ऐम
फिर AM से PM
करे बात-बात, साथ-साथ
खाली घर रात-रात, रात
बहुत हार्ड, बहुत हार्ड
तू लटका के, झटका के चलती है
भटका के ध्यान मेरा
तेरे इस चलने पे मैंने कुछ लिखा है
पब्लिक को दे दूंगा ज्ञान तेरा
हो मैडम जी मैं तेरा भाई नही है
धीरे चल, धीरे चल कोई घाई नही है
बस इतना ही बोलूँगा
दिखती है माशा-अल्लाह
चलती है इसमें दो राय नही है
क्या?

मामा बनने बोले कल्लू बन जाऊंगा
तू चाहे तो तेरा पल्लू बन जाऊंगा
माल्यालम होगी तो मल्लू बन जाऊंगा
तेलुगु रहेगी तो अल्लू बन जाऊंगा
तू बनाएगी तो उल्लू बन जाऊंगा
बेबी-बाबा नहीं बल्लू बन जाऊंगा
लड़की पटाने मैं संजू बन जाऊंगा
शादी करने बोले सल्लू बन जाऊंगा

Music Video of Machayenge Song:


न्यू वर्ल्ड New World Lyrics in Hindi  – Emiway Bantai

New World Lyrics in Hindi



Song: New World
Singer: Emiway, Lexz Pryde, Snoop Dogg
Lyrics: Emiway, Lexz Pryde, Snoop Dogg
Music: Kiran Bengal, Nick Price
Music label: Emiway

New World Lyrics in Hindi

भूख आज भी उतना ही जितना कल था
लोग भी बदलते थे जैसे मौसम बदलता
पर चलता रहता था गाड़ी तेरा काइको बंद था
आँख खोल छोटे हर जगह दिखेगा बंताई

आइ मेरा फ़्लो बड़ा नैस्टी है
पहनावे से लेके सब कुछ में
भाई तेरा क्लासी
लाइफ़ इस सो ब्राइट नहीं चलता
बिना मैं ग्लास लिए
आँखों पे है चसमा सबके
पर किस्पे भी ख़ास नहीं लगता है
फ़ैंस तेरे भी हैं फिर भी
पंखा फ़ास्ट नहीं लगता है
एक पफ़ मारा फिर तू
अगला खासने लगता है

क्यूँ मेरे जैसे फ़्यू
बेटा तेरे जैसे बहुत सारे क्यूँ
अच्छी चीज़ों पे करो जाओ कॉन्सेंट्रेट
सिम्पल चीज़ों को सिम्पल रहने दो
काम्प्लिकेट मत करो
कॉम्प्लिमेंट तो करो कन्सिस्टेंट तो रहो
क़ाबिल ख़ुद से बनो
दूसरों को करो जाओ मोटिवेट

My people gonna motivate
Climb to the top of the Empire State
My people gonna motivate
A new world awaits
My people gonna motivate
Those people gonna motivate
Our people gonna motivate
Gotta make it happen before it’s too late

Music Video of New World Song: