ज़रा ठहरो Zara Thehro Hindi Lyrics – Armaan Malik, Tulsi Kumar

Zara Thehro Lyrics in Hindi

     Zara Thehro Song Lyrics in Hindi, sung by Armaan Malik, Tulsi Kumar. Zara Thehro Song is written by Rashmi Virag and music composed by Amaal Mallik. Starring Armaan Malik, Mehareen Pirzada.

Song Title: Zara Thehro Lyrics
Singers: Armaan Malik, Tulsi Kumar
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Amaal Mallik
Music Label: T-Series

Zara Thehro Lyrics in Hindi

ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द है रातें
आसान होता तो मैं कब का
कह चूका होता
ऐसे तुम्हारे सामने
खामोश ना रहता

ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
पास आओ और थोड़ा
सर्द है रातें

मेरी आँखों में सांसों में
पहले भी ये ख्वाब चलता रहा
तेरी नींदों में चुपके से जाने से
जाने क्यूँ डरता रहा

बारिश की बूंदों सा ये दिल
गिरता बरसता है
तुम पास होते हो मगर
फिर भी तरसता है

ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
तुमको पाना चाहती हैं
मेरी बरसातें

आ..

कोई आये ना जाए ना आओ ना
ऐसी जगह में ले चलूँ
हाँ जहाँ वक़्त हमारा रुका हो
और मैं अपने दिल की कहूँ

धड़कन को अपनी
एक पल आराम ना देना
इस मोड़ पे आकर
दिल को तोड़ ना देना

ज़रा ठहरो ज़रा बैठो
करनी है बातें
और थोड़ी देर चलने दो मुलाकातें
हो..

More Songs from Love:
हिंदी लव Hindi Love Songs Lyrics
बीएफ Gf Bf lyrics
बोल दो ना Bol Do Na Zara
Old Romantic Songs Lyrics

Music Video of Zara Thehro Song
1. Who is the music director of the song Zara Thehro
Ans: Zara Thehro song music director is Amaal Mallik

2. Who is/are the singer/singers of the song  Zara Thehro
Ans: Zara Thehro song singer is Armaan Malik, Tulsi Kumar

3. Who is the Lyricist of the song  Zara Thehro
Ans: Zara Thehro song lyricist is Rashmi Virag