Sunn Zara Lyrics in Hindi

Sunn Zara lyrics in Hindi, sung by JalRaj. Music composed by Anmol Daniel and lyrics penned by Pankaj Dixit. Starring Shivin Narang, Tejasswi Prakash.

Taweez Video Song Details:
Song: Sunn Zara
Singer: JalRaj
Music: Anmol Daniel 
Lyrics: 
Pankaj Dixit

आइ होप हम 

हम फिर कभी ना मिले


सुन ज़रा अर्ज़ियाँ मैं मांगता हूँ 

मेरे खुदा से तेरी 

सुन ज़रा ख्वाब मेरे नींद में भी 

करते है बातें तेरी 


सौ बार खुदा से मांगा है

मन्नत का तू वो धागा है 

तू प्यार के बदले में 

अपनी यादें दे गया 


मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया 

मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया 


हाथों की लकीरें बिखरी हुयी हैं 

किस्मत में जाने क्या लिखा 

काश तू कहीं से मिल जाये मुझको 

सजदे मैं करता सिर झुका 


मैं याद में तेरी हर लम्हा 

अरसे से खुद में रहता हूँ 

तू ख्वाइशों से बढ़कर 

झूठे वादे दे गया 


मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया 

मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया 


मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया 

मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया 


आइ होप हम 

हम फिर कभी ना मिले 

आइ होप ऐसा ही हो 


मैं गैर था तेरे लिए 

फिर मुझे सपने क्यूँ दे गया

More Songs from Love:
हिंदी लव Hindi Love Songs Lyrics
बीएफ Gf Bf lyrics
बोल दो ना Bol Do Na Zara
Old Romantic Songs Lyrics

 Music Video of Sunn Zara :