Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Lyrics in Hindi by Jubin Nautiyal is latest Hindi song with music given by Rochak Kohli. Tujhe Bhoolna To Chaaha song lyrics are written by Manoj Muntashir and music video is released by T-Series.
Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Video Song Details:
Song: Tujhe Bhoolna Toh Chaaha
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Tujhe Bhoolna Toh Chaaha Lyrics in Hindi
वो आँखें जो सिर्फ मुझे देखती थी
वो होंठ जो सिर्फ मुझे पुकारते थे
उन पर किसी का हक बर्दाश्त नहीं होता
वक्त ही कहाँ था तुम्हारे पास
की उन होंठो पर ठहर सको
उन आँखों में उतर सको
अब मैं किसी और की हो चुकी हूँ
जब तेरे करीब थे
कितने खुश नसीब थे
रातें सब चिरागों वाली
सारे दिन ही ईद थे
चाहतें थी चाँद पर
दूरियों की क्या फिकर
जैसे लफ्ज़ और बातें
ऐसे नजदीक थे
तेरी जुदाइयों में बरसे वो नैना भी
सौ दर्द मिलके जिनको रुला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
जिस रात आँखें सोये सुकून से
वो रात आती क्यूँ नहीं
जिस रात आँखें सोये सुकून से
वो रात आती क्यूँ नहीं
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
तो दिल से जाती क्यूँ नहीं
हाँ क्यूँ तेरी यादों को अब तक संभाला है
तस्वीर तेरी हम क्यूँ जला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
जितना भुलाना चाहा
जितना भुलाना चाहा
तुम उतना याद आए
तुझे भूलना थो चाहा
आ आ हो हो हो हो हो…
भुझने लगा है दिल ख्वाबों में कैसे ये
बैरन हवाएं मई करूँ
हो हो हो हो
अब किसके आगे मैं खोलूं हथेली ये
किस से दुआएं मैं करूँ
हो हो हो हो
कोई खुदा है तू मजबूर क्यूँ है वो
बिछड़े दिलों को वो क्यूँ मिला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
तुझे भूलना थो चाहा
कौन कहता है की बिछड़ने में
मोहब्बत की हार है
जो अधूरा रह गया
वो भी तो प्यार है
बस वही तो प्यार है
तुझे भूलना थो चाहा
लेकिन भूला ना पाए
More Songs from Love:
हिंदी लव Hindi Love Songs Lyrics
केयर नी करदा Care Ni Karda Song Lyrics
ਪੰਜਾਬੀ Latest Hit Punjabi Songs Lyrics in Hindi
Old Romantic Songs Lyrics
0 Comments