तू मिले दिल खिले Tu Mile Dil Khile Lyrics in Hindi
Tu Mile Dil Khile Lyrics in Hindi Song from Criminal (1995).Tu Mile Dil Khile song is sung by Alka Yagnik, Kumar Sanu.
Tu Mile Dil Khile Song Details:
Title: tuu mile dil khile aur jiine ko kyaa chaahiye
Film: Criminal
Music Director: M M Kreem
Lyricist: Indeevar
Singer(s): Alka Yagnik, Kumar Sanu
Tu Mile Dil Khile Lyrics in Hindi
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये - २
(ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर ) - २
सारे संसार का प्यार मैं ने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये - २
चँदा तुझे देखने को निकला करता है
आइना भी ओ ... दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं - २
हुस्न दोनो जहाँ का एक तुझमे सिमट के आया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
प्यार कभी मरता नहीं हम तू मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर प्यार जो करते हैं
जितनी अदा उतनी वफ़ा - २
इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िन्दा करदो
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये - २
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर - २
सारे संसार का प्यार मैने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये - २
ग़म है किसे हो सारा जहाँ चाहे दुश्मन हो
क्या चाहिये हाथों में जो तेरा दामन हो
तू है जहाँ मन्ज़िल वहाँ - २
धड़कनों की तरह अपने दिल में मुझको छुपा लो
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये
More Songs from Love:
हिंदी लव Hindi Love Songs Lyrics
बीएफ Gf Bf lyrics
बोल दो ना Bol Do Na Zara
Old Romantic Songs Lyrics
Music Video of Tu Mile Dil Khile Song:
0 Comments