ज़िन्दगी की यही रीत हैं Zindagi Ki Yahi Reet Hai Lyrics in Hindi is a Hindi song from the १९८७ movie Mister India. Zindagi Ki Yahi Reet Hai singer is Kishore kumar.
Zindagi Ki Yahi Reet Hai Song Details:
Movie/Album: मिस्टर इंडिया (1987)
Music By: लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल
Performed By: किशोर कुमार, कविता कृष्णमूर्ति
Lyrics: Gurinder Seagal
Zindagi Ki Yahi Reet Hai Lyrics in Hindi
ज़िन्दगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत...
ज़िन्दगी रात भी है, सवेरा भी है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी है सफ़र और बसेरा भी है ज़िन्दगी
एक पल दर्द का गाँव है, दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल नया गीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...
ग़म का बादल जो छाए, तो हम मुस्कराते रहें
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने, आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...
More Songs from Love:
Music Video of Zindagi Ki Yahi Reet Hai Song:
0 Comments