Aashiqui – 2 Movie Songs Lyrics in Hindi

Aashiqui – 2 Movie Songs Lyrics in Hindi

    आशिकी २ मूवी सांग लिरिक्स इन हिंदी। आशिकी २ फिल्म के सभी लिरिक्स हमने आपको निचे दिए है। आशिकी २ मोस्ट रोमांटिक सांग लिरिक्स इन हिंदी. आशिकी २ लव सांग लिरिक्स इन हिंदी। आशिकी २ सांग के सभी सांग के लिरिक्स आपको हिंदी में एक ही जगह मिलेंगे।  इसमें चाहु मैं या न सांग लिरिक्स इन हिंदी। सुन रहा है न तू सांग लिरिक्स इन हिंदी।  मेरी आशिकी सांग लिरिक्स इन हिंदी। तुम ही हो लिरिक्स इन हिंदी।  हम मर जायेंगे सांग लिरिक्स इन हिंदी। मिलने है मुज़से आयी सांग  लिरिक्स इन हिंदी।  पिया आये न लिरिक्स इन हिंदी। भुला देना सांग लिरिक्स इन हिंदी।  आसान नहीं यहां सांग लिरिक्स इन हिंदी। ये आशिकी २ फिल्म के सभी सांग लिरिक्स है जो आपको एक ही जगह मिलेंगे। 
     आशिकी २ ये फिल्म २६ अप्रैल २०१३ में रिलीज हुए थी।  ये फिल्म रोमांटिक,और ड्रामा पे है। ये एक भारतीय फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका आदित्य रॉय कपूर  और श्रद्धा कपूर ने निभाई थी। इन दोनों की एक्टिंग और रोमांस पे शूट हुए ये फिल्म लोगो को काफी पसंद आयी।
     श्रद्धा कपूर का जन्म ३ मार्च १९८७ में हुआ। इनका जन्म मुंबई में हुआ। इनके पिता का नाम शक्ति कपूर और माँ का नाम शिवांगी कोल्हापुरे है। इनका एक भाई भी है  जिसका नाम सिद्धांत कपूर है। इन्होने अपने कॅरिअर की शुरवात २०१० में तीन पट्टी नाम के फिल्म में की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के साथ अन्य कही अभिनेता थे इस फिल्म में इन्होने कॉलेज की स्टूडेंट का अभिनय किया था।
     श्रध्दा की पढाई अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे में हुए। इन्हे फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला है। २०१३ में आशिकी २ मूवी में श्रद्धा की अभिनय और गाने ने धूम मचा दी।  इसी फिल्म से श्रध्दा को बोहोत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है। 
     आदित्य रॉय कपूर का जन्म १६ नवंबर १९८५ में हुआ। इनका जन्म मुंबई में हुआ। इनकी माँ का नाम सैलोम रॉय कपूर है। आदित्य रॉय कपूर के ३ भाई है जिसमे से ये सबसे छोटे है। ये अभिनेता बनना नहीं चाहते थे। स्कूल के दौरान आदित्य रॉय का सपना था की वो क्रिकेटर बने।  छठी कक्षा में थे तब उन्होंने क्रिकेट के क्लासेस भी छोड़ दी।
    आदित्य ने अपना कॅरिअर विजे के तौर पर चैनल के साथ साथ शुरू किया। २०१३ में वो ये जवानी है दीवानी में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दे। लेकिन आशिकी २ फिल्म इनका टर्निंग फिल्म थी। आशिकी २ में आदित्य रॉय कपूर की पॉपुलैरिटी आस्मांन छू गयी। इस फिल्म में आदित्य शराब से झुंजते गायक के साथ पर्फोमन्स किया। श्रद्धा कपूर के साथ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की उन्हें काफी तारीफ मिली। 
     आशिकी २ में आदित्य रॉय कपूर एक मशहूर सिंगर थे उनका नाम राहुल जयकर था। राहुल अपनी जिंदगी से बोहोत बोर हो चुके थे और शराब में ही अपनी जिंदगी बिता रहे थे। शराब की आदत के बजेसे उनके निर्माता उन्हें काम देना बंद कर देते है।  वो बर्बादी के रस्ते में आ जाते है। उसका मित्र उसे समझाता है लेकिन वो उसकी एक भी बात नहीं सुनता और शराब पीना नहीं छोड़ता। एक दिन राहुल गोवा में कॉन्सर्ट के लिए जाते है। वो शराब पीकर गाड़ी चलाते है तब वो आरोही शिर्के याने श्रध्दा कपूर से टकरा जाते है। उस मुलाखात के बाद एक दिन राहुल बार को ढूंढ़ते हुए जाते है तब वो जिस बार  पोहचते है वहा पे आरोही राहुल का सुपरहिट गाने गा रही होती है। आरोही की आवाज सुन कर राहुल उसे बड़ा सिंगर बनाने की सोचता है। आरोही को वो अपने साथ मुंबई ले जाता है। 
     अपने अंकल से बात करके राहुल आरोही को एक बड़ा चांस देता है। और आरोही सिंगर बन जाती है।  लोग आरोही की कामयाबी को राहुल की नाकामियाबी के साथ जोड़ते है। ये सदमा राहुल सह नहीं पाता इसलिए वो ठान लेता  है की वो आरोही से बोहोत दूर चला जायेगा।  लेकिन आरोही का प्यार उसे दूर नहीं जाने देता। राहुल बोहोत ज्यादा शराब पिने लगता है। आखिर में वो आरोही से बोहोत दूर चला जाता है और आरोही को जीने की एक वजह छोड़ जाता है। 
     आशिकी २ मूवी ने बोहोत ज्यादा कमाई की। मूवी रिलीज होने के दिन बाद इस मूवी ने ५२.५  मिलियन कमाई की। और एक सप्ताह में १७९.२ मिलियन कमाई की। ये फिल्म काफी हिट हुई। दर्शको को राहुल और आरोही की लव स्टोरी, रोमांस और इस फिल्म के गानो को काफी पसंद किया। इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी थे। स्टोरी क्रिएटर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, और विक्रम भट्ट है। इस फिल्म का संगीत मिथुन, जित गांगुली और अंकित तिवारी ने गाये है। 

Aashiqui – 2 Movie Songs Lyrics in Hindi
  1. चाहूँ मैं या ना Chahun Main Ya Na Lyrics in Hindi
  2. सुन रहा है Sun Raha Hai Lyrics in Hindi
  3. मेरी आशिकी Meri Aashiqui Lyrics in Hindi
  4. तुम ही हो Tum Hi Ho Lyrics in Hindi
  5. हम मर जाएँगे Hum Mar Jayenge Lyrics in Hindi
  6. मिलने है मुझसे आई Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics in Hindi
  7. पिया आये ना Piya Aaye Na Lyrics in Hindi
  8. भुला देना Bhula Dena Mujhe Lyrics in Hindi
  9. आसान नहीं यहाँ Aasan Nahi Yahan Lyrics in Hindi
चाहूँ मैं या ना Chahun Main Ya Na Lyrics in Hindi – Arijit Singh, Palak Muchhal

Chahun Main Ya Na Lyrics in Hindi

Chahun Main Ya Na Lyrics in Hindi from movie Aashiqui 2 singer by Arijit Singh, Palak Muchhal, lyrics penned by Irshad Kamil and music composed by Jeet Gangulli. Starring Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor.

Song Title: Chahun Main Ya Na Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Arijit Singh, Palak Muchhal
Lyrics: Irshad Kamil
Music: 
Jeet Gangulli

Chahun Main Ya Na Lyrics in Hindi

तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना
तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना
इतना बता दूँ तुझको
चाहत पे अपनी मुझको
यूँ तो नहीं इख़्तियार
फिर भी ये सोचा दिल ने
अब जो लगा हूँ मिलने
पूछूँ तुझे एक बार

तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना

ऐसी कभी पहले हुई ना थी ख्वाहिशें
ओ.. किसी से भी मिलने की
ना की थी कोशिशें
उलझन मेरी सुलझा दे
चाहूँ मैं या ना
आँखों-आँखों में जता दे
चाहूँ मैं या ना

मेरे छोटे छोटे ख्वाब हैं
ख्वाबों में गीत हैं
गीतों में ज़िन्दगी है
चाहत है, प्रीत है
अभी मैं न देखूँ ख्वाब वो
जिनमें न तू मिले
ले खोले होंठ मैंने
अब तक थे जो सिले

मुझको ना जितना मुझपे
उतना इस दिल को तुझपे
होने लगा ऐतबार
तन्हा लम्हों में अपने
बुनती हूँ तेरे सपने
तुझसे हुआ मुझको प्यार ओ ओ..
पूछूंगी तुझको कभी ना
चाहूं मैं या ना
तेरे ख़्वाबों में अब जीना
चाहूं मैं क्यूँ ना

तू ही ये मुझको बता दे
चाहूँ मैं या ना
अपने तू दिल का पता दे
चाहूँ मैं या ना


सुन रहा है Sun Raha Hai Lyrics in Hindi

Sun Raha Hai Lyrics in Hindi

Song Title: Sun Raha Hai Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Shreya Ghoshal and Ankit Tiwari
Lyrics: Sandeep Nath
Music: Ankit Tiwari

Sun Raha Hai Lyrics in Hindi

अपने करम की कर अदाएं..

यारा.. यारा.. यारा..

मुझको इरादे दे, कसमें दे, वादे दे

मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे

दिल को ठिकाने दे, नए बहाने दे

ख़्वाबों की बारिशों को

मौसम के पैमाने दे

अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें


सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं


मंजिलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता

आये ले जाए, इतनी सी इल्तेजा

ये मेरी ज़मानत है

तू मेरी अमानत है हाँ..


अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें


सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं


वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यूँ ये हुआ

काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ

तू रूह की राहत है

तू मेरी इबादत है..


अपने करम की कर अदाएं

कर दे इधर भी तू निगाहें


सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं

सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं..

यारा..

मेरी आशिकी Meri Aashiqui Lyrics in Hindi – Arijit Singh, Palak Muchhal

Meri Aashiqui Lyrics in Hindi


Song Title: Meri Aashiqui Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Arijit Singh, Palak 
Lyrics: Sandeep Nath
Music: Ankit Tiwari

Meri Aashiqui Lyrics in Hindi

तू मुझे छोड़ जाये
ये नहीं हो सकता साथिया
मेरी बातों में तेरा जिक्र सदा
मेरी याद में तेरी फिक्र सदा
मैं जो भी हूँ तुम ही तो हो
मुझे तुमसे मिली अपनी अदा

क्यूँकी तुम ही हो अब तुम ही हो
जिंदगी अब तुम ही हो.. वो ओ..
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो, तुम ही हो
अर्ज भी मेरा मर्ज भी
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तेरे लिए ही जिया मैं
खुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमो को दिल से निकाला
मैं जो मिट भी गया तो वजूद मेरा
सदा तुझमें रहे जिंदा हम्म..

क्यूँ की तुम ही हो अब तुम ही हो
जिंदगी अब तुम ही हो.. वो ओ..
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो, तुम ही हो
जिंदगी अब तुम ही हो.. वो ओ..
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम ही हो Tum Hi Ho Lyrics in Hindi

Tum Hi Ho Lyrics in Hindi


Song Title: Tum Hi Ho Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Mithoon
Music: Mithoon

Tum Hi Ho Lyrics in Hindi

हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जाएंगे
तो ख़ुद से ही हो जाएंगे जुदा

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते
तुझ को दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा..

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

तुम ही हो..
तुम ही हो..

तेरे लिए ही जिया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमो को दिल से निकला

तेरे साथ मेरा है नसीब जुडा
तुझे पा के अधुरा ना रहा
हम्म..

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

हम मर जाएँगे Hum Mar Jayenge Lyrics in Hindi 

Hum Mar Jayenge Lyrics in Hindi


Song Title: Hum Mar Jayenge Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Arijit Singh, Tulsi Kumar
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Jeet Gangulli

Hum Mar Jayenge Lyrics in Hindi

अपनी आँखें खाली कर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे
मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे
हो मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे

दो ये सौगात तुम, तो ज़माने की हम
दो ये सौगात तुम, तो ज़माने की हम
हर खुशी से मुकर जाएँगे
हम मर जाएँगे, हो ओ.. हम मर जाएँगे

मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे

तेरे काँधे से ही लग के
यारा बीती उम्र सारी
सोचो कैसी होगी किस्मत
हुआ यूँ तो फिर हमारी
सारे आँसू तो हो तेरे
और आँखें हो हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूँ भर जाएँगे
हम मर जाएँगे हो ओ..
हम मर जाएँगे

मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे

चाहे दुःख हो, चाहे सुख हो
दिल ने तुझको ही पुकारा
तुने हमको है बनाया
तुने हमको है संवारा
जहां को तो रब का है
हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएँगे
हम मर जाएँगे हो ओ..
हम मर जाएँगे

हाँ.. मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे

मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम, हम संवर जाएँगे

मिलने है मुझसे आई Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics in Hindi

Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics in Hindi


Song Title: Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Jeet Gangulli

Milne Hai Mujhse Aayi Lyrics in Hindi

मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ… ख़ुद से है या ख़ुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ..ओ…हो…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की
ओ..मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

जाने क्यूँ मैं सोचता हूँ
खाली सा मैं.. इक रास्ता हूँ
तूने मुझे कहीं खो दिया है
या मैं कहीं ख़ुद लापता हूँ
आ ढूँढ ले तू फिर मुझे..
कसमें भी दूं तो क्या तुझे..

आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की..
मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी

टूटा हुआ साज़ हूँ मैं
खुद से ही नाराज़ हूँ मैं
सीने में जो कहीं पे दबी है
ऐसी कोई आवाज़ हूँ मैं
सुन ले मुझे तू बिन कहे..
कब तक खामोशी दिल सहे…

आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की…

ओ..मिलने है मुझसे आई
फिर जाने क्यूँ तन्हाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ…ख़ुद से है या ख़ुदा से
इस पल मेरी लड़ाई
किस मोड़ पे है लायी आशिक़ी
ओ..ओ…हो…ओ…
आशिक़ी बाज़ी है ताश की
टूटते बनते विश्वास की..
ओ.. ओ.. हो.. हो..
पिया आये ना Piya Aaye Na Lyrics in Hindi

Piya Aaye Na Lyrics in Hindi


Song Title: Piya Aaye Na Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: K.k., Tusi Kumar
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Jeet Gangulli

Piya Aaye Na Lyrics in Hindi

तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया
उनपे भरोसा क्यूँ तूने किया
सब झूठे झूठे वादे थे उनके
चल पीछे पीछे आया तू जिनके
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना
अब सभी उन ख़्वाबों की तू डगर छोड़ दे
अब सभी उन ख़्वाबों की तू डगर छोड़ दे
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना
तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया

हर खता की होती है कोई ना कोई सज़ा
ग़म लिखे हो किस्मत में तो बन ही जाती वजह
अब सभी ग़म अश्कों में सिमट से गए
अब सभी आंसू पलकों से लिपट से गए
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना वो पिया आये ना…

सच लगा था जो बेवजह
हमको वो भरम हो गया है
भोर आने थे जिस फ़साने में
वो ख़तम हो गया
भूले हम भूले वो
कैसे सब कहें बात ये

अब चलो हम धीरे धीरे बहल से गए
अब चलो हम जैसे भी हो संभहल से गए
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना..
तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया
उनपे भरोसा क्यूँ तूने किया..