- तारे गिन Taare Ginn Hindi Lyrics – Dil Bechara
- तेरी ओर Teri Ore Lyrics in Hindi – Singh is Kinng
- मनवा लागे Manwa Laage Lyrics in Hindi – Happy New Year
- सांस में तेरी Saans Mein Teri Lyrics in Hindi – Jab Tak Hai Jaan
- Jadu Hai Nasha Hai Lyrics in Hindi - Jism
- गाये जा Gaaye Jaa Lyrics in Hindi – Brothers
- सुन रहा है Sun Raha Hai Lyrics in Hindi – Aashiqui 2
Song Title: Taare Ginn
Movie: Dil Bechara (2020)
Singers: Shreya Ghoshal and Mohit Chauhan
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: A R Rahman
Music Label: Sony Music India
Taare Ginn Lyrics in Hindi
हूँ.. ऊ ऊ..
तेरी ओर Teri Ore Lyrics in Hindi | Singh is Kinng
Teri Ore lyrics in Hindi from the movie Singh is King, singer by Rahat Fateh Ali Khan and Shreya Ghoshal. The song is writing by Mayur Puri and composed by Pritam. Starring Akshay Kumar and Katrina Kaif man roles
Song Title: Teri Ore Lyrics
Movie: Singh Is Kinng (2008)
Singers: Rahat Fateh Ali Khan and Shreya Ghoshal
Lyrics: Mayur Puri
Music: Pritam
Music Label: Junglee Music
Teri Ore Lyrics in Hindi
दिल खो गया
हो गया किसीका
अब रस्ता मिल गया,
ख़ुशी का आँखों में है ख्वाब सा
किसी का अब रास्ता मिल गया, ख़ुशी का
रस्ता नया रब्बा
दिल छू रहा है
खींचे मुझे कोई डोर तेरी ओर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
खुली फ़िज़ाएँ घुलती घटाएं
सर पे नया है आसमां
चारों दिशाएं हंस के बुलाएं
क्यों सब हुए हैं मेहरबान
हाँ.. हमें तो यही रब्बा
क़सम से पता है
दिल पे नहीं कोई ज़ोर
कोई ज़ोर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
एक हीर थी और
था एक राँझा
कहते हैं मेरे गाँव में
सच्चा हो दिल तो
सौ मुश्क़िलों हों
झुकता नसीबा पाँव में
हो हो
आँचल तेरा रब्बा
फलक बन गया है
अब इसका नहीं
कोई ओर कोई छोर
(तेरी ओर तेरी ओर
तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर
तेरी ओर)x ३
दिल खो गया
हो गया किसीका
अब रस्ता मिल गया ख़ुशी का
आँखों में है ख्वाब सा किसी का
अब रस्ता मिल गया ख़ुशी का
रस्ता नया रब्बा
दिल छू रहा है
खींचे मुझे कोई डोर तेरी ओर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा
तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर
Song Title: MANWA LAAGE Lyrics
Movie: HAPPY NEW YEAR
Singers: SHREYA GHOSHAL, ARIJIT SINGH
Lyrics: IRSHAD KAMIL
Music: VISHAL-SHEKHAR
Saans Mein Teri Lyrics in Hindi from the movie Jab Tak Hai Jaan, singer by Mohit Chauhan and Shreya Ghosal featuring Shahrukh Khan and Katrina Kaif. The song is writing by Gulzar and music composed by A. R. Rahman.
Saans Mein Teri Lyrics in Hind
सांस में तेरी..
सांस मिली तो
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
रूह ने छू ली जिस्म कि ख़ुश्बू
तू जो पास आयी
तू जो पास आयी
तू जो पास आयी
सांस में तेरी.. सांस मिली तो
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
कब तक होश संभाले कोई
होश उड़े तो
उड़ जाने दो
तेरे ख्याल में डूब के अक्सर..
अच्छी लगी तन्हाई
सांस में तेरी.. सांस मिली तो
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
आ.. आ …
रात तेरी बाहों में कटे तो
सुबह बड़ी हल्की लगती है
आँख में रहने लगे हो क्या तुम
क्यूँ छल्की छल्की लगती है
मुझको फिर से छू के बोलो
मेरी क़सम क्या कहाई
सांस में तेरी.. सांस मिली तो
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
मुझे सांस आयी
रूह ने छू ली जिस्म कि ख़ुश्बू
तू जो पास आयी
तू जो पास आयी
तू जो पास आयी
Enjoy the song of Bollywood "Jadu Hai Nasha Hai Lyrics in Hindi" with Hindi Lyrics sung by Shreya Ghoshal from the movie Jism. lyricist by needles Misra
Song Title: Jadu Hai Nasha Hai Lyrics
Movie: Jism.
Singers: Shreya Ghoshal
Lyrics: Neelesh Misra
Music: M.M.Kreem
Jadu Hai Nasha Hai Lyrics in Hindi
जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
देखती हैं, जिस तरह से, तेरी नज़रें मुझे
मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ
जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
देखती हैं, जिस तरह से, तेरी नज़रें मुझे
मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ
जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
ये पल है अपना, तो इस पल को जी ले
शोलों की तरह, ज़रा जल के जी ले
पल झपकते, खो न जाना
छू के कर लूँ यकीं
न जाने पल ये पाये कहाँ
जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
बाहों में तेरी, यूँ खो गए हैं
अरमां दबे से, जगने लगे हैं
जो मिले हो, आज हमको
दूर जाना नहीं, मिटा दो सारी ये दूरीयाँ
जादू है नशा है, मदहोशियाँ
तुझको भूला के अब जाऊँ कहाँ
देखती हैं, जिस तरह से, तेरी नज़रें मुझे
मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ
Gaaye Jaa song lyrics in Hindi from movie Brothers. The song is a singer by Shreya Ghoshal and also a singer by Mohammed Irfan separately. This song featuring Akshay Kumar, Jacqueline, lyrics penned by Amitabh Bhattacharya and composed by Ajay-Atul. Music label Sony Music India.
Song Title: Gaaye Jaa Lyrics
Movie: Brothers
Singers: Shreya Ghoshal
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Ajay-Atul
Gaaye Jaa song lyrics in Hindi
हमम्म.. हा.. रा. उम्म..
सूरज तेरा गर्दिश में है
ढलते हुए कह गया
फिर लौट के आऊंगा मैं
नज़दीक ही है सुबह
गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा
गाये जा, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन
गाये जा.. गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा..
अपना ही अपना, क्यों कहलाया है
कैसे कोई तय करता है कौन पराया है
एक वही रिश्ता, तेरी कमाई है
दर्द के पल में, जिसने तेरा साथ निभाया है
टूटा हुआ तो क्या सितारा तू
किसी का बन सहारा तू
गाये जा, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन
गाये जा.. गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा
हो.. आँखों में रखना, सपने तू कल के
तुझको लेकिन उन तक
जाना होगा खुद चल के..
मझदारों से तू.. हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा लहरों में ढलके
है ज़िन्दगी वही जो चलती है
ये गिरके ही संभलती है
Sun Raha Hai lyrics in Hindi from the movie Aashiqui 2 singer by Ankit Tiwari. The song is writing by Sandeep Nath and music composed by Ankit Tiwari. Starring Aditya Roy Kapoor & Shraddha Kapoor in man roles.
Song Title: Sun Raha Hai Lyrics
Movie: Aashiqui 2
Singers: Shreya Ghoshal and Ankit Tiwari
Lyrics: Sandeep Nath
Music: Ankit Tiwari
Sun Raha Hai Lyrics in Hindi
अपने करम की कर अदाएं..
यारा.. यारा.. यारा..
मुझको इरादे दे, कसमें दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे, नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को
मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं
मंजिलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आये ले जाए, इतनी सी इल्तेजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है हाँ..
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं
वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यूँ ये हुआ
काश तू ऐसे आये, जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है..
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं..
सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रहा हूँ मैं..
यारा..
0 Comments