ए आर रहमान A R Rahman Songs Lyrics In Hindi
ए आर रहमान का जन्म हुआ तो उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था आगे जाके उंन्होने अपना नाम ए आर रहमान कर दिया। ए आर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 में मद्रास में हुआ। २०२० में उनकी उम्र ५३ के हो गई है। ए आर रहमान ने संगीत को अपने पिता से विरासत में लिया था। ए आर रेहमान ने संगीत की शिक्षा अपने मास्टर धनराज से प्राप्त की। उनके पिता आर के शेखर मलयाली भी संगीत गाते थे। ए आर रेहमान गीटार, हारमोनियम और पियानो बजाना सिख गए थे। ए आर रेहमान जब ९ साल के उम्र के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गयी। तब उनको हालत की वजह से पैसो के लिए अपने वाद्यों यंत्रो को बेचना पड़ा। हालत इतने बिगड़ गए थे की उन्हें इस्लाम धर्म स्वीकारना पड़ा।
ए आर रेहमान ने अपना फ़िल्मी करियर १९९२ में शुरू किया। उन्होंने अपने घर के पीछे स्टूडियो चालू किया जिसका नाम पांचथान रिकॉर्ड इन था। समय के साथ ये स्टूडियो बड़ा ही उन्नति वाला बन गया। उन्होंने अपनी शूरवात भारतीय टेलीविजन चँनलो से की। इन्होने फिल्म के आलावा कही सारे अलग काम भी किये है। जैसे की एल्बम बनाना। २००९ में २४ नवंबर को इन्होने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बराक ओबामा के लिए उनके वाइट हाउस में प्रदर्शन किया।
१९९१ में रेहमान ने खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इन्हे फिल्म रोजा में संगीत गाने का मौका मिला। वो फिल्म म्यूजिकल हिट रही और उसी फिल्म में उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसी जित के साथ उनका सिलसिला शुरू हुआ। २०० करोड़ से भी अधिक रेहमान की रिकॉर्डिंग बेच चुकी है। ए.आर रेहमान अब दुनिया के टॉप १० सिंगर में गिने जाते है। उन्होंने तहजीब, बॉम्बे,दिल से,रंगीला,ताल,जीन्स,पुकार,फिजा,लगान,जोधा अकबर, रंग दे बसंती, युवराज इन सारी फिल्मो में काम किया। उन्होंने १९९७ में 'वंदे मातरम ' एल्बम बनाया। 'जन गण मन' में कही सारे नामी हस्तियों ने सहयोग दिया।
१९९७ में भारत स्वतंत्र की ५० वि वर्षगाठ पर लता मंगेशकर जी के साथ उन्होंने 'माँ तुझे सलाम' और वंदे मातरम का निर्माण किया। उसके बात १९९९ में रेहमान ने कोरिओग्राफर शोभना प्रभुदेवा और उनके डांसिंग के टीम के साथ माइकल जैक्सन के माइकल जैक्सन फ्रेंड्स टूर के लिए जर्मनी में कार्यक्रम किया।
ए.आर रेहमान को कही सारे अवार्ड मिले है। उनके कामयाबी की राह शुरू हो चुकी थी। उन्हें कही सारे राजकीय पुरस्कार, फिल्मफेयर पुरस्कार , बाफ्टा पुरस्कार ,गेमी पुरस्कार , राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। २००६ में ए आर रेहमान को विश्व संगीत में महत्वपूर्ण स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में समान्नित किया गया। इन्होने स्लमडॉग मिलिनेयर फिल्म के दो ऑस्कर अवार्ड जीतकर न्य इतिहास रचा दिया है। ८१ वे के अकादमी में इस पुस्कार से रेहमान को समान्नित किया गया।
A R Rahman New Songs Lyrics List
Top Best A R Rahman Songs Lyrics
दिल बेचारा Dil Bechara Hindi Lyrics – A R Rahman
Dil Bechara Lyrics in Hindi, sung by Armaan Malik, Tulsi Kumar. Dil Bechara Song is written by Amitabh Bhattacharya, music composed by A R Rahman. Starring Sushant Singh Rajput, Sanjana Sanghi.
Song Title: Dil Bechara Lyrics
Movie: Dil Bechara
Singer: A R Rahman
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: A R Rahman
Music Label: Sony Music India
Dil Bechara Lyrics in Hindi
दिल बेचारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
दिल बेचारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
कोई तो बता दे क्या करूँ
कोई बता दे क्या करूँ
दिल बेचारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
एल में जोड़ा ओ वी ई
लव लव लव ही किया
उसने जोड़ा एल में आइ के ई
लाइक लाइक लाइक ही किया
दिल बेचारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
ओ बेबी
याद है मुझे
मेरे बर्थड़े ड़े ड़े ड़े
मेरे बर्थड़े ड़े ड़े ड़े
तू हर साल मेरा बर्थड़े भूल भूल भूल जाए
रोज़ तेरे कोल की मैं राह देखूँ
तू एस एम एस भी ना करे
तू मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ
दिल बेचारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
दिल बेचारा
फ़्रेंड ज़ोन का मारा
तुम्हें सुनते हैं
ये मन Yeh Mann Hindi Lyrics – Aakanksha Sharma
Yeh Mann Song Lyrics in Hindi. Song sung by Aakanksha Sharma, music composed by Kapil Jangir, and this song is penned by Dhanraj Dadhich.
Song: Yeh Mann Lyrics
Singer: Aakanksha Sharma
Lyrics: Dhanraj Dadhich
Music: Kapil Jangir
Featuring Artists: Jannat Zubair Rahmani
Label: Zee Music Company
Yeh Mann Lyrics in Hindi
कभी कभी उड़ने को करता मन मेरा
कभी कभी बेवजह ही मुस्कुराने लगे
कभी कभी आइनों से बातें कर रहा
कभी कभी गीत कोई गुनगुनाने लगे
तेरी चाहत है या शोहबत
कुछ समझ ना आ रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
सजने लगी हु संवारने लगी हूँ
बिना बात यूँ ही हँसने लगी हूँ
नही होश मुझको ना फिकर कोई
मिल जाये तेरा ज़िक्र कोई
जाने क्यों आहें भरने लगी हूँ
मुझपे अब तेरा नशा है छा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही जा रहा
बावरा हुए ही जा रहा
ये मन बावरा हुए ही
Maa Tujhe Salam lyrics in Hindi
Maa Tujhe Salam lyrics in Hindi माँ तुझे सलाम लिरिक्स हिंदी. This song singer and composed by A. R. Rahman and the lyrics of this beautiful song are written by Mehboob. Music label Sony Music India. This is an album Song. This is a very nice song for the Indian army and the Patriot.
Song Title: Maa Tujhe Salaam
Album: Vande Mataram (1997)
Singer/Composed: A. R. Rahman
Lyrics: Mehboob
Music Label: Sony Music India
Maa Tujhe Salaam Lyrics In Hindi
ओ ओ…
[वन्दे…. मातरम]x 8
यहाँ वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं
सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं
मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार ही
[माँ तुझे सलाम]x 2
ओ माँ तुझे सलाम
[वन्दे…. मातरम]x 6
[वन्दे…. मातरम]x 2
तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे
ओ ओ ओ..
तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जां, अम्मा…
[माँ तुझे सलाम]x 2
ओ माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
[वन्दे…. मातरम]x 8
[वन्दे…. मातरम]x 10
कभी कभी अदिति Kabhi Kabhi Aditi Lyrics in Hindi
Kabhi Kabhi Aditi Song Lyrics In Hindi. Lyrics Written By Abbas Tayarvala. The Music By A.R.Rehman. Performed by Rashid Ali. This is an album song. Released in 2008.
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अब्बास टायरवाला
Performed By: राशीद अली
कभी कभी अदिति जिंदगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
ऐसे में कोई कैसे अपने आंसुओं को बहने से रोके
और कैसे कोई सोचले Everything's Gonna Be Okay
कभी कभी तो लगे जिंदगी में रही ना खुशी और ना मज़ा
कभी कभी तो लगे हर दिन मुश्किल और हर पल एक सज़ा
ऐसे में कोई कैसे मुस्कुराए, कैसे हंस दे खुश होके
और कैसे कोई सोचले Everything's Gonna Be Okay
सोच ज़रा जानेजां तुझको हम कितना चाहते हैं
रोते हैं हम भी अगर तेरी आंखों में आंसूं आते हैं
गाना तो आता नहीं है मगर फ़िर भी हम गाते हैं
हे अदिति माना कभी कभी सारे जहाँ में अँधेरा होता है
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है
कभी कभी अदिति जिंदगी में यूँ ही कोई अपना लगता है
कभी कभी अदिति वो बिछड़ जाए तो एक सपना लगता है
हे अदिति हंस दे हंस दे हंस दे हंस दे हंस दे तू ज़रा
नहीं तो बस थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा थोड़ा मुस्कुरा
तू खुश है तो लगे की जहाँ में छाई है खुशी
सूरज निकले बादलों से और बाँटें जिंदगी
सुन तो ज़रा मदहोश हवा तुझसे कहने लगी
की अदिति वो जो बिछड़ते हैं एक ना एक दिन फ़िर मिल जाते
ये अदिति जाने तू या जाने न फूल फ़िर खिल जाते हैं
0 Comments