अर्जित सिंह Arijit Singh Songs lyrics List in Hindi – All New Songs with Lyrics in Hindi

Arijit Singh Songs lyrics in Hindi

      अर्जित सिंह के मोस्ट पॉपुलर सांग लिरिक्स इन हिंदी अर्जित सिंह के गाये हुए सांग हमने आपको निचे दिए है। अर्जित सिंह बेस्ट सांग लिरिक्स। इस दिए गए सांग लिरिक्स इन हिंदी में खुलके जीने का तरीका सांग लिरिक्स इन हिंदी, तू मेरा हमदर्द है सांग लिरिक्स इन हिंदी, बेखयाली सांग लिरिक्स इन हिंदी, खैरियत सांग लिरिक्स इन हिंदी, सोच सके सांग लिरिक्स इन हिंदी, सनम रे सांग लिरिक्स इन हिंदी, अगर तुम साथ हो सांग लिरिक्स इन हिंदी,शायद सांग लिरिक्स इन हिंदी,ये दिल है मुश्किल सांग लिरिक्स हिंदी,रोके रुके नैना सांग लिरिक्स इन हिंदी ये सारी लिरिक्स अर्जित सिंह की पॉपुलर लिरिक्स है।इन सारी लिरिक्स को हिंदी में निचे दिए गए है।

     अर्जित सिंह एक भारतीय सिंगर और म्यूजिक प्रोग्रामर है। आज के टाइम में उन्हें सबसे बेस्ट सिंगर के लिस्ट में दिया जाता है। आशिकी २ के 'तुम ही हो' सांग के बाद उन्हें बोहोत प्रसिध्दी मिली। इतना पॉपुलर होने के बाद भी जो ज्यादा इंटरव्यू और ज्यादा फोटो खींचना पसंद नहीं करते। अर्जित सिंह सिंगर के साथ साथ बैटमिंटन प्लेयर, राइटर,और डॉक्यूमेंट्री मेकर भी है। 

     अर्जित सिंह का जन्म २५ अप्रैल १९८७ में हुआ। अभी उनकी आगे ३३ है। उनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ। अर्जित सींग की दादी गायन करती थी। उनकी माँ भी गायन के साथ साथ तबला वादन भी करती है अर्जित उनसे ही संगीत सीखे थे। उनके पिता पंजाबी और माँ बंगाली है। उनके संगीत ट्रैंनिंग की शुरवात उनके घर से ही हुई थी। 

     अर्जित सिंह ने अपनी पढाई श्रीपत सिंह कॉलेज से की थी। लेकिंग इनकी रूचि पढाई से ज्यादा संगीत में थी। उनका संगीत से लगाव देखने के बाद उनके घर वालो ने भी उन्हें प्रोफेशनली प्रशिक्षित किया। राजेंद्र प्रसाद हजारी से उन्होंने भारतीय क्लासिकल संगीत सीखा और धीरज प्रसाद हजारी से तबला वादन सीखा। बीरेंद्र प्रसाद हजारी ने उन्हें पॉप संगीत सिखाया। 

     उनके कॅरिअर की शुरवात एक फेम गुरुकुल रियलिटी शो से हुई। इस फेम रियलिटी शो में ये हार गए थे। उसके बाद उन्होंने संगीत का ही हिस्सा एक दूसरे रियलिटी शो में हिस्सा लिया जिसका मुकाबला फेम गुरुकुल के साथ था। अर्जित सिंह ने वो मुकाबला जीत लिया।  उसके बाद उन्होंने रिकॉर्डिंग का खुद का सेट अप तैयार किया और म्यूजिक प्रोग्राम के साथ अपना सफर शुरू किया। उसके बाद उन्होंने मिथुन, एहसान लॉय और विशाल शेखर के साथ असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर का काम किया। 

     २०१० में अर्जित सिंह ने प्रीतम चक्रवर्ती के साथ ३ फिल्मो में काम किया। वो फिल्म एक्शन रीप्ले, गोलमाल ३ और कुक शामिल थी। इसके बाद उन्होंने कही सारे फिल्मो में अपनी आवाज दी। जैसे की ईविल रिटर्न्स, बर्फी, कॉकटेल, मर्डर २ और शंघाई  इन सारे फिल्मो के गाने को अर्जित ने अपनी आवाज दी।  उनकी आवाज को लोग काफी पसंद करने लगे।  २०१३ में रिलीज हुए आशिकी २ में अर्जित सिंह  ज्यादा सफलता मिली। आशिकी २ फिल्म के 'तुम ही हो' इस गाने के लिए उन्हें कही अवार्ड भी मिले थे। उन्हें मेल प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नामांकित किया गया। 

     चेन्नई एक्सप्रेस का 'कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी' ये गाना भी अर्जित सिंह ने ही गाया।  इस गाने के उन्हें विशाल शेखर ने कंपोज़ किया था।  उन्होंने एक एल्बम सांग भी गाया है। वो गाना 'कभी जो बादल बरसे' था।  इस गाने को वो अपना पर्सनल सांग मानते है। 

     २०१४ में उन्हें उनके फेवरेट सिंगर साजिद वाजिद और ए आर रेहमान  साथ काम  करने का मौका मिला। उन्होंने मैं तेरा हीरो फिल्म में दो गाने गाये।  हीरोपंती फिल्म का 'रातभर' गाना भी इन्होने ही गाया है।  ऐसे कही सारे सांग इन्होने गाये है।  जैसे की समझावा, मनवा लागे, हमदर्द, मुस्कुराने की वजह, सुनो ना संग मर मर ऐसे सभी सांग उनके हिट रहे है। 

     अर्जित सिंह लगातार बॉलीवुड के फिल्मो में अपनी आवाज देने लगे।  इनके सांग काफी पॉपुलर होने लगे।  लोगो को इनकी आवाज काफी पसंद आने लगी। २०१८ में रिलीज हुई दिल जंगली फिल्म का चल वे तू बन्दिया ये बोहोत ही ज्यादा हीट रहा है।  ये गाना लोगो के दिल को छू गया।  अर्जित सिंह एक बेहतरीन गायक के रूप में है।  

     उन्हें बोहोत सारे अवार्ड मिले है। उन्हें ७० से भी ज्यादा अवार्ड में नॉमिनेट किया गया। उसमे से उन्होंने २३ अवार्ड मिले है। अर्जित सिंह को २ फिल्मफेयर अवार्ड, १ आइफा अवार्ड, २ गिल्ड अवार्ड, ३ मिर्ची म्यूजिक अवार्ड, २ जी सीने अवार्ड मिले है। २०१४ में अर्जित सिंह को नेशनल इंडियन स्टूडेंट यूनियन युके ने यूथ आइकॉन म्यूजिक अवार्ड मिला है।   

Arijit Singh New Songs Lyrics List



    Top Best Arijit Singh Songs Lyrics

    खुलके जीने का Khulke Jeene Ka Hindi Lyrics – Dil Bechara

    Khulke Jeene Ka Lyrics in Hindi

         Khulke Jeene Ka Lyrics in Hindi खुलके जीने का सांग लिरिक्स इन हिंदी. The song is sung by Arijit Singh and Shashaa Tirupati. This song in Dil Bechara Movie. Lyrics are written by Amitabh Bhattacharya and music composed by A.R. Rahman. Starring Sushant Singh Rajput and Sanjana Sanghi in lead roles.

    Song Title: Khulke Jeene Ka
    Movie: Dil Bechara
    Singers: Arijit Singh, Shashaa Tirupati
    Lyrics: Amitabh Bhattacharya
    Music: A. R. Rahman
    Music Label: Sony Music India

    Khulke Jeene Ka Lyrics in Hindi

    खुलके जीने का तारिका
    तुम्हें सिखाते हैं
    हँसके देखो ना लतीफ़ा
    तुम्हें सुनते हैं
    उमर के साल कितने हैं
    गिन-गिन के क्या करना
    बीत जाये गिनती में ही वरना
    आओ फ़िल्मों के बेअदब
    गाने गाते हैं
    हीरोईन हीरो
    आज हम तुम बन जाते हैं

    खुलके जीने का तारिक
    तुम्हें सिखाते हैं
    हँसके देखो ना लतीफ़ा
    तुम्हें सुनते हैं

    ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में
    काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में
    इनकी बिजली की तरह
    क्यूँ बचत करें बताओ ना
    खरच करें डालेंगे सारी
    आज ही आओ ना
    है महँगे दर्द बड़े
    और मुस्कान पाई हमने

    खुलके जीने का तारिक
    तुम्हें सिखाते हैं
    हँसके देखो ना लतीफ़ा
    तुम्हें सुनते हैं
    उमर के साल कितने हैं
    गीन-गीन के क्या करना
    बीत जाये गिनती में ही वरना

    आओ फ़िल्मों के बेअदब
    गाने गाते हैं
    हीरोईन हीरो
    आज हम तुम बन जाते हैं

    दिल की है इतनी ही नादानी
    चुटकी में होजाए रोवानी
    यारी और चाहत के जो भी
    चीज़ की वही सरहद है
    पार उसको कर जाना
    दिल की बुरी आदत है
    आसानी से आजाए
    दो अंजन आँखियों की गिरफ़्त में
    खुलके जीने का तारिक
    तुम्हें सिखाते हैं
    हँसके देखो ना लतीफ़ा
    तुम्हें सुनते हैं
    उमर के साल कितने हैं
    गीन-गीन के क्या करना
    बीत जाये गिनती में ही वरना

    आओ फ़िल्मों के बेअदब
    गाने गाते हैं
    हीरोईन हीरो
    आज हम तुम बन जाते हैं

    खुलके जीने का तारिक
    तुम्हें सिखाते हैं
    हँसके देखो ना लतीफ़ा
    तुम्हें सुनते हैं


    जो तू मेरा हमदर्द है Jo Tu Mera Humdard Hai Lyrics in Hindi

    Jo Tu Mera Humdard Lyrics in Hindi



    Song Title: Jo Tu Mera Humdard Hai Lyrics
    Movie: Ek Villain
    Singer: Arijit Singh
    Lyrics & Music: Mithoon
    Star Cast: Sidharth Malhotra, Shradha Kapoor

    Jo Tu Mera Humdard Hai Lyrics in Hindi

    पल दो पल की ही क्यों है ज़िन्दगी 
    इस प्यार को है सदियाँ काफी नहीं 
    तो ख़ुदा से मांग लूँ 
    मोहलत मैं एक नयी 
    रहना है बस यहां 
    अब दूर तुझसे जाना नहीं 
    जो तू मेरा हमदर्द है 
    जो तू मेरा हमदर्द है 
    सुहाना हर दर्द है 
    जो तू मेरा हमदर्द है 

    तेरी मुस्कुराहटें हैं ताक़त मेरी 
    मुझको इन्ही से उम्मीद मिली 
    चाहे करे कोई सितम ये जहां 
    इनमें ही है सदा हिफाज़त मेरी 
    ज़िंदगानी बड़ी ख़ूबसूरत हुई 
    जन्नत अब और क्या होगी कहीं 
    जो तू मेरा हमदर्द है 
    जो तू मेरा हमदर्द है 
    सुहाना हर दर्द है 
    जो तू मेरा हमदर्द है वो…

    तेरी धड़कनों से है ज़िन्दगी मेरी 
    ख़्वाहिशें तेरी अब दुआएं मेरी 
    कितना अनोखा बंधन है ये 
    तेरी मेरी जान जो एक हुई 
    लौटूंगा यहां तेरे पास मैं हाँ 
    वादा है मेरा मर भी जाऊं कहीं 
    जो तू मेरा हमदर्द है 
    जो तू मेरा हमदर्द है 
    सुहाना हर दर्द है 
    जो तू मेरा हमदर्द है
    हमदर्द है हम्म… हमदर्द है
    हम्म… हमदर्द है
    हम्म… हमदर्द है

    बेख़याली Bekhayali Lyrics in Hindi


         Bekhayali (बेखयाली)song is from the movie Kabir Sing.  It is sung by sachet Tandon.  This song has also been sung by Arijit Sing.  The song is written by Irshad Kamil.  The lead actor of this song is Shahid Kapoor and Kiara Advani.  Its music label is T series.  Beneath it are lyrics of the Hindi song Bekhayali.


    बेख़याली Bekhayali Lyrics in Hindi Deities
    गाना: बेख़याली
    फिल्म: कबीर सिंह
    गायक: सचेत टंडन / अरिजीत सिंह
    गीतकार: इरशाद कामिल
    संगीतकार: सचेत-परमारा

    बेख़याली Bekhayali Lyrics in Hindi

    हम्म..
    बेखयाली में भी
    तेरा ही ख्याल आये
    क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी
    ये सवाल आये

    तेरी नजदीकियों की
    ख़ुशी बेहिसाब थी
    हिस्से में फासले भी
    तेरे बेमिसाल आये

    मैं जो तुमसे दूर हूँ
    क्यूँ दूर मैं रहूँ
    तेरा गुरुर हूँ..
    हिन्दीट्रैक्स
    आ तू फासला मिटा
    तू ख्वाब सा मिला
    क्यूँ ख्वाब तोड़ दूं

    ऊँ..

    बेखयाली में भी
    तेरा ही ख्याल आये
    क्यूँ जुदाई दे गया तू
    ये सवाल आये

    थोड़ा सा मैं खफा हो
    गया अपने आप से
    थोड़ा सा तुझपे भी
    बेवजह ही मलाल आये

    है ये तड़पन, है ये उलझन
    कैसे जी लूँ बिना तेरे
    मेरी अब सब से है अनबन
    बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे
    हम्म..

    ये जो लोग बाग हैं
    जंगल की आग हैं
    क्यूँ आग में जलूं..
    ये नाकाम प्यार में
    खुश हैं ये हार में
    इन जैसा क्यूँ बनूँ

    ऊँ..

    रातें देंगी बता
    नीदों में तेरी ही बात है
    भूलूं कैसे तुझे
    तू तो ख्यालों में साथ है

    बेखयाली में भी
    तेरा ही ख्याल आये
    क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी
    ये सवाल आये

    ऊँ..

    नज़र के आगे हर एक मंजर
    रेत की तरह बिखर रहा है
    दर्द तुम्हारा बदन में मेरे
    ज़हर की तरह उतर रहा है

    नज़र के आगे हर एक मंजर
    रेत की तरह बिखर रहा है
    दर्द तुम्हारा बदन में मेरे
    ज़हर की तरह उतर रहा है

    आ ज़माने आजमा ले रुठता नहीं
    फासलों से हौसला ये टूटता नहीं
    ना है वो बेवफा और ना मैं हूँ बेवफा
    वो मेरी आदतों की तरह छुटता नहीं

    खैरियत Khairiyat Lyrics In Hindi – Chhichhore

    Khairiyat Lyrics in Hindi

         Khairiyat Lyrics in Hindi from the movie Chhichhore sung by Arijit Singh. The song is penned by Amitabh Bhattacharya and composed by Pritam. Lead role Sushant Singh Rajput, Shraddha Kapoor, Varun Sharma, Prateik Babbar. Music Label T-Series.

    Khairiyat Song Details:
    गाना: खैरियत
    फिल्म: छिछोरे
    गायक: अरिजीत सिंह
    गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य

    Khairiyat Lyrics in Hindi 

    खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो

    तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

    दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो

    तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है


    अंजाम है तय मेरा

    होना तुम्हें है मेरा

    जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं

    ये दूरियां फिलहाल हैं

     

    तुम्हारी तस्वीर के सहारे

    मौसम कई गुज़ारे

    मौसमी ना समझो पर इश्क को हमारे

    नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे

    मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे

     

    अगर इश्क से है मिला

    फिर गर्द से क्या गिला

    इस गर्द में ज़िन्दगी खुशहाल है

    हिंदी ट्रैक्स

    ये दूरियां फिलहाल हैं

     

    खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो

    तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है 

     

    अंजाम है तय मेरा

    होना तुम्हें है मेरा

    जितनी भी हों दूरियां फिलहाल हैं

    ये दूरियां फिलहाल हैं